सार्वजनिक छवि के कारण शुरुआत में केवल नकारात्मक भूमिकाएं मिलीं : नीना गुप्ता

सार्वजनिक छवि के कारण शुरुआत में केवल नकारात्मक भूमिकाएं मिलीं : नीना गुप्ता

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री नीना गुप्ता का कहना है कि उन्हें अपनी सार्वजनिक छवि और निजी जीवन के कारण अपने करियर के शुरुआती दिनों में केवल नकारात्मक भूमिकाएं ही मिलीं।

अभिनेत्री ने शनिवार रात एक्ट फेस्ट के दौरान अभिनेता रजित कपूर के साथ चर्चा करते हुए कहा, ‘‘मुझे अपनी सार्वजनिक छवि की वजह से बतौर अभिनेत्री भुगतना पड़ा, इसलिए मुझे लगता है कि सिनेमा में भूमिकाएं पाने के लिए लोगों की आंखों में एक खास तरह की छवि बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समाज आज भी नहीं बदला है और यही कारण है कि मैं सभी आकांक्षी अभिनेत्रियों को विशेष रूप से बताना चाहती हूं - अपने पेशेवर स्थान पर बहुत स्पष्ट मत बनो। मैं भुगत चुकी हूं।’’

वर्ष 1982 में फिल्म ‘गांधी’ से अपने करियर की शुरुआत करते हुए, नीना ने ‘जाने भी दो यारों’, ‘खलनायक’, ‘मंडी’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। हाल के दिनों में, फिल्म ‘बधाई हो’ में उनके प्रदर्शन को काफी सराहा गया।
(आईएएनएस)

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां