क्या आपने अपनेे लाडले को सिखाई ये बातें
छोटे बच्चे घर में पड़ी हर चीज को छूते हैं ओर हाथ लगाते हैं फिर वह चाले टॉयलेट सीट हो या फिर पालतू जानवर की प्लेट में रखा खाना। बच्चे तो शरारत करेंगे लेकिन आप उन्हें स्वच्छता से संबंधित आदतें सिखा सकती है। जैसे कि कैसे छींकना चाहिए मुंह में उंगली न डालना आदि बातें आप अपने बच्चों को सिखा सकती हैं।