पति-पत्नी के जीवन में प्यार की भूमिका
सुझाव-अगर आपकी रोमांस लाइफ सही नहीं चल रही है तो प्यार के लिए समय बदलें, स्थान बदलें। पत्नी को खुश करने के लिए आप उसे कोई अच्छा सा उपहार दे सकते हैं। ऎसा भोजन करें जिससे रोमांस की क्षमता में वृद्धि हो। भारतीय मसालों और कई सब्जियों में प्यार की क्षमता बढाने का गुर हे। अपने ऑफिस का टेंशन ऑफिस में ही छोडकर आए। आपकी वर्क लाइफ का प्रभाव अपनी पर्सनल लाइफ पर ना होने दें। रोजाना व्यायाम आपकी रोमांस लाइफ और हेल्थ दोनों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। रोमांस से पहले अपने पार्टनर से कुछ प्यारभरी बातें करें और उसका मूड बनाएं।