Dashing अवतार में रितिक कवर पेज पर
सुपरमैन से अपाहिज जादूगार तक किरदारों में रितिक रोशन ने फिल्मों बेहतरीन अभिनय बखूबी निभाया है। बॉलीवुड में ‘कहो ना प्यार है, कोई मिल गया, कृष दोनों, जोधा अकबर’ सहित कई फिल्मों अपने अभिनय का जवला दिख चुके हैं। इन दिनों संजय गुप्ता के निर्देशन बनी थ्रिलर फिल्म हैं काबिल जबकि फिल्म के निर्माता राकेश रोशन है। फिल्म में रितिक रोशन और यामी गौतम मुख्य किरदार में है।