रंगत के अनुसार कैसे चुनें वेडिंग ड्रेस

रंगत के अनुसार कैसे चुनें वेडिंग ड्रेस

गोरी त्वचा
अगर आपका कॉम्प्लेक्शन गोरा है तो आप पर हर रंग जंचेंगा। आप खाकर सॉफ्ट पेस्टल शेड्स जैसे पीच, पिंक फिरोजी, सॉफ्ट ग्रीन में बेहद खूबसूरत लगेंगी। बेहतर होगा कि आप गहरे रंगों से बचें।
अगर आपकी रंगत गुलाबी है तो रिसेप्शन के समय आप सिल्वर वर्क के साथ डीप ब्लू रंग पहनें। आप चाहें तो गोल्ड वर्क के साथ एमरॉल्ड ग्रीन कलर के लहंगे का चुनाव भी कर सकती हैं। सुबह की रस्मों के लिए गोल्ड बेस वर्क के साथ क्रीम गोल्ड या कॉपर के शेड्स का चुनाव कर सकती हैं। अगर आपका कॉम्प्लेक्शन यलोइश है तो शम के फंक्शन  के लिए मजेंटा, बर्गन्डी और सुबह की रस्सों के लिए सिल्वर वर्क के साथ पर्ल कलर का सिलेक्शन करें।