बच्चों के सामने कैसे करें रोमांस
बच्चें के सामने प्यार कैसे करें बच्चें के सामने पति-पत्नी गुड नाइट, किस करने सोने की आदत डाले। सुबह ऑफिस जाते हुए पति जब बच्चें को प्यार करते तो पत्नी को भी माथे पर हल्का सा किस कर के जाए। किसी खुशी की बात पर बच्चें के साथ-साथ पार्टनर को भी गले लगाए। कभी-कभी पत्नी जब बच्चें को अपने हाथ से खाना खिलाए तो पति के मुंह में भी कुछ कौर दे सकते है। बच्चें को पार्क में घुमाने ले जाएं और उनके सामने पार्क में एक-दसूरे का हाथ पकडकर टहल सकते है। इसमें कोई बुराई नहीं। एक-दूसरे की सालगिराह पर बच्चें के साथ मिलकर एक-दूसरे को सरप्राइज दे इससे बच्चें आपके प्यार को भी समझेंगे कि उनके मम्मी-पापा को एक-दूसरे से कितना प्यार है। बच्चें जब अपने आप में खेल या दूसरी चीजों में बिजी हो तो आप भी साथ बैठ घंटों बाते करके टाइम पास करे। सिर्फ घर के कामों में ही ना लगे रहे। बच्चें के सामने हल्का-फुल्का रोमांस करना ठीक है, लेकिन अपनी हदें इतना भी ना पा करे कि बच्चे वास्तव में ही बिगड जाए या आपसे दूरी बना ले। बच्चें के सामने एक दूसरे की कमियों को ना गिनाए, बल्कि प्यार से कर्मियों को सुधारने की कोशिश करें।