कुछ इस तरह शब्दों से निखारे अपने करियर को
वेब कंटेंट राइटर
वो जमाने लद गए जब लोग खबर पढ़ने के सुबह सुबह अख़बार का इन्तजार करते थे।अब जमाना इंटरनेट का है, और इसीलिए हर कोई खुद को अपडेट रखने के लिए सहारा लेता है सोशल मीडिया या ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल। हालांकि प्रिंट की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में लिखना टफ माना जाता है। वेब पेज आकर्षक न हो, तो रीडर उसे पढ़ने की जहमत भी नहीं उठाते हैं। वैसे भी कम्प्यूटर की तुलना में प्रिंट पेज पर पढ़ना ज्यादा आसान होता है इसलिए, वेब राइटर की लेखनी सरल, होनी चाहिए. बेव राइटर के रूप में आप वेब साइट्स कंपनियों में जॉब कर सकते हैं।