कुछ इस तरह शब्दों से निखारे अपने करियर को

कुछ इस तरह शब्दों से निखारे अपने करियर को

लिखना शायद हर किसी के बस की बात नहीं होती। लिखाई भी ऎसी हो की बस पढ़ने वाला आपका दीवाना हो जाए। कुल मिलाकर कहा जाए कि अगर आपमें लिखने का हुनर है तो, आपके लिए नौकरी की कोई कमी नहीं है। वो जमाने गए जब लोग पत्रिकाओं के लिए लिखते थे। जमाना बदल रहा है उसी के साथ बदल रही हैं लिखावट की परिभाषा। कॉपी राइटिंग, �Rएटिव राइटिंग , टेक्निकल राइटिंग आदि के क्षेत्र में लिखने में हुनरमंद लोगों की खूब डिमांड है। आपके लिए हैं ये हैं ऑप्शन: