घर पर खुद बनाए पिज्जा पॉकेट

घर पर खुद बनाए पिज्जा पॉकेट

कई बार ऐसा होता है कि जो चीज हम बाहर रेस्ट्रोरेंट या होटल में खाते हैं तो उसे खुद बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन हमसे कोई ना कोई चूक जरूर हो जाती हैं तो आज हम आपको पिज्जा पॉकेट बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। जो बहुत ही आसान है। यकीन मानिए आप अगर घर में इसे बनाएंगी तो सभी लोग आपकी खूब तारीफ करेंगे। तो ये अच्छा मौका अपने हाथ से कुछ स्पेशल बनाने का।

सामग्री

आटा लगाने के लिए सामग्री

मैदा - 2 कप
ऑलिव ऑयल- 2 टेबल स्पून
ड्राई एक्टिव यीस्ट - 1 छोटी चम्मच
चीनी - 1 छोटी चम्मच
नमक - आधी छोटी चम्मच

पिज्जा स्टफिंग के लिए सामग्री
मोजेरीला चीज - कद्दूकस की हुई
पिज्जा सॉस - 1 कप
बीन्स - 1 कप (बारीक कटी हुई)
शिमला मिर्च -1 (लम्बाई में पतली-पतली कटी हुई)
स्वीट कॉर्न - 1 कप
बंद गोभी - आधा कप
काली मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच
नमक - 1 छोटी चम्मच
ऑलिव ऑयल - 1 छोटी चम्मच





-> उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...