घर में बनाए औरेंज पील फेसपैक, पाए टैनिंग से छुटकारा
फेसपैक बनाने की पहली विधि
इसके लिए दो-तीन चम्मच संतरे के छिलकों का
पाउडर लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। दो चम्मच दूध या दही डालें। जरूरत
पड़े तो कुछ बूंदें पानी की भी डाली जा सकती हैं। अब इन सबको मिलाकर अच्छी
तरह पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट सूखने
दें। सूखने के बाद हल्के हाथ से रगड़कर निकालें। हफ्ते में दो बार इस
फेसपैक के इस्तेमाल से आपकी पुरानी टैनिंग धीरे-धीरे चली जाती है।