घर में बनाए औरेंज पील फेसपैक, पाए टैनिंग से छुटकारा
धूप आपकी स्किन की सबसे बड़ी दुश्मन साबित होती है। जरा सी धूप भी आपके चेहरे पर काफी ज्यादा टैनिंग लाने का कारण बन जाती है। टैनिंग से चेहरे की नैचुरल रंगत तो जाती ही है, साथ ही स्किन पर काले लाल धब्बे भी पड़ जाते हैं। धूप में जाने से पूरी तरह से बचा तो नहीं जा सकता, लेकिन उसके स्किन पर होने वाले बुरे असर को कम जरूर किया जा सकता है। यूं तो बाजार में टैनिंग से बचने के लिए कई तरह की सनस्क्रीन मौजूद है लेकिन कई लोगों को ये सूट नहीं करती। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं टैनिंग से बचाव और छुटकारे का एक बहुत आसान, असरदार और नैचुरल तरीका और वो है संतरे के छिलकों के पाऊडर का इस्तेमाल। आप इससे औरेंज पील फेसपैक तैयार कर सकते हैं।
संतरे के छलकों का पाउडर
इसे घर में बहुत ही असानी से बनाया जा सकता है, इसके लिए संतरों के छिलकों को घूप में अच्छी तरह सुखा लें। जब इन छिलकों से नमी निकल जाए तो मिक्सी में इन्हें पीस लें। 3-4 मिनट में इन छिलकों का पाऊडर बन जाएगा। इस पाऊडर को एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखें, जरूरत पड़ने पर थोड़ा-थोड़ा निकालते रहें।