संडे को हो जाए कुछ चटपटा...तो बनाए दही सौंफीयानी टिक्की
बनाने की विधि
दही, पनीर, हरी मिर्च, लहसुन, शक्कर, नमक, धनिया, पुदिना
और सौंफ पाउडर को बाउल में अच्छी तरह मिला लें। एक तरफ रख दें। पैन में घी
गरम करें, भुनी हुई चना दाल का पाउडर, दही का मिश्रण और कोर्नफ्लॉर डालकर
मिश्रण के गाढ़े होने तक या पैन से अलग होने तक पका लें। ठंडा करने के लिए
एक तरफ रख दें। मिश्रण को 8 बराबर भाग में बांटकर, प्रत्येक भाग की गोल
चपटी टिक्की बना लें। मध्यम आंच पर कढ़ाई में तेल गरम करें और टिक्की को
दोनो तरफ से सुनहरा होने तक तल लें। तेल सोखने वाले कागज में निकालकर गरमा
गरम परोसें।