वो पहली बार चढा प्यार का खुमार...
जिंदगी लगे पूरी-
आपका जन्म जिस कारण
हुआ था, आपका जो लक्ष्य था, आपको जो पाना था, वह सब आपकेा मिल चुका है।
इससे ज्यादा की जरूरत नहीं, यह एहसास आपको पूरा कर जाता है। न तो करियर की
चिंता है और न ही दुनिया की फिक्र।जब साथ है उसका तो क्य गम है। जिंदगी
पूरी हो गई अब मौत भी आ जाए तो कोई गम नहीं।