कैसे रखें गर्मियों में एक्वेरियम को ठंडा

कैसे रखें गर्मियों में एक्वेरियम को ठंडा

लाइट बुझा दें

�कुछ फिश लवर्स को तेज रौशनी में अपनी मछलियों को तैरते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। इसके अलावा लोग एक्वेरियम को अपने ड्राइंगरूम में ही रखना प़डता है, जिससे उन्हें एक्वेरियम की लाइट जलानी ही प़डती है। लेकिन दिन के समय एक्वेरियम की लाइट को हमेशा बंद ही रखें, जिससे पानी ठंडा बना रहे। यहां तक की शाम को भी तभी लाइट जलाएं जब बहुत जरूरी है, वरना तो मछलियों के लिए कमरे की लाइट ही पर्याप्त है।