
रिमझिम बारिश में कैसे बीमारियों से छुटकारा पाएं...
ठंडे,
 खट्टे, तले व प्रिजर्वेटिव खाने के सेवन से इस मौसम में संक्रमण की आशंका 
कहीं अधिक बढ जाती है। इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए विटामिन सी से 
भरपूर फलों एवं ताजा दही का सेवन करें। हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ-साथ 
फाइबरयुक्त भोजन को भी एहमियत दें। मौसमी फलसब्जियां जरूर खाएं, बासी खाना 
या पहले से कटी हुई फलसब्जियां ना खाएं।






