जूतों से पड़ते हैं छाले तो...
- इस बात का ध्यान रखें कि जब छाला फूट जाए तब उस जगह पर को नोंचना नहीं चाहिए।
- जब छाले को फोड़ लें तब छाले पर बैंडेज लगाना न भूलें।
- छाले में लगे बैंडेज को सोने से पहले निकाल दें। ऐसा इसलिए जिससे छाला सूख सके। अन्यथा यह बड़ा घाव बन जाएगा।
-
सबसे अहम बात ये है कि अगर आप डायबिटीज रोगी हैं तो छाले को खुद से ठीक
करने की कोशिश न करें और फोड़ने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।