जूतों से पड़ते हैं छाले तो...
पैरों पर आए छाले बेहद दर्दनाक होते हैं और इसकी वजह से दूसरा जूता, चप्पल पहनकर चलना मुश्किल हो जाता है। अगर छाला बहुत बड़ा हो गया है तो आप इसे ऐसे इग्नोर न करें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। हालांकि छाला बड़ा होने पर डॉक्टर उसे फोड़ने का ही सलाह देता है।
- छाले को फोड़ने के लिये बिना जानकारी के कुछ भी इस्तेमाल न करें। पैरों के छाले को फोड़ने के लिए एक साफ ब्लेड या सुई को ही इस्तेमाल में लाएं।
- साफ ब्लेड लें और सावधानी के साथ छाले के एक किनारे से हल्के हाथों से सूई से दबाएं। ऐसा करने से छाले में मौजूद पानी बाहर निकल जाएगा।