पार्टी में जलवे हो बस आपके

पार्टी में जलवे हो बस आपके

फन मेकअप में सबसे ज्यादा बालों के साथ एक्सपैरिमैंट किया जाता है। अगर आप बालों पर कैमिकल यूज नहीं करना चाहती तो विग इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में डिफरैन्ट पैटर्न के विग मिल रहे हैं। उनमें नैस्ट, बटरफ्लाई, रैड, यलो, पर्पल, ग्रीन, जैसे कलर के विग खास हैं। इन्हें आप अपनी ड्रेस से मैच करते हुए खरीद सकती हैं।