20-25 में नहीं बल्कि 40 और 50 में पाएं बेमिसाल सुन्दरता
ऑयल थैरेपी- महीने में एक बार ऑयल थैरेपी जरूर
करनी चाहिए। ऑयल थैरेपी के लिए 2-2 छोटे चम्मच बादाम, जैतून या नारियल के
तेल को मिलाकर गरम करें। इसके बाद अपने चेहरे के आकार के अनुरूप रूई की
पट्टी बना लें। पट्टी को गुनगुने तेल में भिगो दें। उस गरम मास्क को चेहरे
पर हल्के दबाव के साथ तब तक रखे जब तक पट्टी ठंडी न हो जाए। बाद में इसी
तरह ठंडे पानी की पट्टी रखें।
-> सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!