20-25 में नहीं बल्कि 40 और 50 में पाएं बेमिसाल सुन्दरता

20-25 में नहीं बल्कि 40 और 50 में पाएं बेमिसाल सुन्दरता

50 की उम्र के बाद त्वचा में कालेजन तत्व कम होने लगता है। इससे त्वचा का लचीलापन कम होने लगता है। जिससे त्वचा पर झुर्रियां पडने लगती हैं। इसलिए त्वचा को क्लींजिंग जैल से साफ करना चाहिए। नियमित टोनिंग के साथ त्वचा पर क्रीम की मालिश भी करनी चाहिए।

-> क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे