रंगों के प्रभाव से कहीं खो ना जाएं बालों की रंगत
1 केला लीजिये और उसे मैश कीजिये, उसके साथ 1 चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाइये। इस पैक को अपने बालों की जड में लगाइये और फिर 30 मिनट तक छोडने के बाद बालों को शैम्पू कर लीजिये। इससे आपके बाल कोमल और सुलझे हुए बन जाएंगे।