अब घर में ही आसानी से करें हाथ-पैर साफ
मसाज थेरेपी
पैरों में मसाज करने से पहले
आरेंज स्टिक पर थोडी सी रूई लपेटकर नाखूनों के बीच फंसी मैल को भली-भांति
निकाल लें। क्यूटिकल रिमूवर से मृत त्वचा को निकाल दें। अब क्रीम लगाकर
पैरों की 10-15 मिनट तक मालिश करें। मालिश ऊपर घुटनों की ओर से शुरू होते
हुए नीचे उंगलियों की तरफ लाएं।