खूबसूरती से जुडी कुछ खास बातें...

खूबसूरती से जुडी कुछ खास बातें...

इस विधि में कुछ मिनट के लिए चेहरे पर भाप ली जाती है। स्टीमिंग लेने के एिल स्टीमर या फिर किसी बाल्टी में गर्म पानी भर कर एक तौलिए से सिर को ढंककर गर्म-गर्म भाप ली जाती है। चेहरे पर भाप केलिए ब्यूटी एक्सपर्ट स्टीमर की सलाह देते हैं, जिसमें ओजोन ऑप्शन की सुविधा भी हो। स्टीमर के इस विकल्प से चेहरे में और भी अधिक निखार आ जाता है।