बरसात के मौसम में जहां बालसम, गमफरीना, नवरंग, मुर्गकेश आदि के पौधे लगाए जा सकते हैं तो वहीं सर्दियों के मौसम में पैंजी, पिटुनिया, डहेलिया, गेंदा, गुलदाऊदी आदि लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा बारहमासी फूलों के पौधे जैसे गु़डहल, गुलाब, रात की रानी, बोगनवेलिया, टिकोमा आदि भी लगाए जा सकते हैं।