दवा के बिना भी ठंड की बीमारियों से बचाव
ठंडी हवा या ओस अथवा चोट लग जाने से कभी-कभी कान में दर्द होने लगता है। ऎसी हालत में हींग को सरसों या जैतून के तेल में पकाकर रख लें। जब काम में दर्द हो तो उसे कुनकुना करके कानों में टपकाइयें और इसी तेल से काम के आसपास हल्की मालिश भी कर दें।