अगर आपका भी काजल फैलता है तो पढ़े इसे
काजल लड़कियों के मेकअप का अभिन्न हिस्सा हैं, काजल लगाने से ना केवल आँखे सुंदर लगती आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। कई लड़कियों पर तो काजल इतना अच्छा लगता है कि अगर वे एक भी दिन काजल न लगाएं तो लगता है कि चेहरा मुर्झा गया है। लेकिन काजल लगाना भी एक कला है. काजल के स्ट्रोक किस तरह लगाए जाएं, यह बहुत अहम होता है. हालांकि सिर्फ सही तरीके से काजल लगा लेना ही पर्याप्त नहीं है। जरूरी है कि आपका काजल इस तरह लगा हो कि यह फैले नहीं. काजल फैल जाए तो पूरा मेकअप खराब लगने लग जाता है। ऐसे में आप चाहें तो इन उपायों को अपनाकर अपने काजल को फैलने से रोक सकती हैं।