8 टिप्स कैरियर की बेहतरी के

8 टिप्स कैरियर की बेहतरी के

संतुलन बनाए रखें सुरभि एक पैकेजिंग कंपनी में काम करती थी। उसकी बॉस भी महिला ही थी। वह हर कर्मचारी से बहुत अच्छे से बात करती। लेकिन इससे कर्मचारी अपनी साीमा कइ्र बर भूल जाता। कुछ ऎसा ही मसला काजल का था। जरा सा कुछ बोलते ही उसकी आंखों से गंगा-जमुना बहने लगतीं। पता नहीं चलता था कि वह कब किस बात पर किस तरह प्रतिक्रिया देगी। हालात ऎसे हो गए कि उसे कुछ भी कहने में हर व्यक्ति को डर लगता। यह बात ध्यान रखिए कि प्रोफेशनल लाइफ में भावनाओं को थोडा दूर रखने में ही ठीक होता है।