शादीशुदा जिंदगी के कितना फायदेमंद है सेक्स!

शादीशुदा जिंदगी के कितना फायदेमंद है सेक्स!

सेक्स तो वैवाहिक जीवन की रीढ है। सफल संतुष्टिपूर्ण यौन सुख पत्नी के चेहरे पर एक ग्लो छोडता है। तभी तो मास्टर्स एण्ड जॉनसन की थ्योरी के अनुसार व्यक्ति जब चरमसुख हासिल कर लेता है तो उसकी त्वचा का रंग गुलाबी हो जाता है, क्योंकि खून का दौरा त्वचा की ओर बढ जाता है। अत: हर पति के लिए जरूरी है कि अिपनी पत्नी को पूर्ण संतुष्टि व चुरमसुख दिलाने में सहायता करे वहीं पत्नियों के लिए भी सही होगा कि वे पति के मूड को पहचाकर स्वयं को भी तैयार करे ताकि सही माहौल में बिना तनाव और हडबडी के यौन सुख का आनंद लूट सकें।