पुरूष कैसे पडते हैं महिला के प्यार में
झुकाव होना- यह प्यार की पहली सीढी होती है जब लडके का अपनी पसंद की लडकी की ओर झुकाव पैदा होने लगता है। उन्हें उस लडकी कि कही कही गई हर बात अच्छी लगती है और उसे देखते हुए लडके का मन कभी नहीं भरता। यह आकर्षण इतना गहरा होता है कि लडका उस लडकी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिये कुछ भी कर सकता है। यदि उसका यह प्रयास सफल रहा तो वह अगली सीढी पर बढेगा अथवा वह वहीं पर रूक जाएगा।