फैशन जगत से बॉलीवुड तक स्ट्राइप्स आउटफिट छाए
फैशन जगत से लेकर बॉलीवुड में स्ट्राइप्स आउटफिट का खुमार छाया हुआ है। स्ट्राइप्स को जेबरा प्रिंट के नाम से जाना जाता है। जेबरा� प्रिंट की ड्रेस दो कलर्स में बहुत देखने को मिलती है। ब्लैक एण्ड व्हाइट, रेड व्हाइट, दो-तीन कलर्स में भी मिक्स आदि देखने को मिला रहे है। इस प्रिंट के आउटफिट पहनने में काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। शायद इसलिए यह धारियों वाली ड्रेस बी-टाऊन की हर अभिनेत्री की अलमारी में शामिल होती है। इस साल फैशन के ये हॉट टेंड्स स्ट्रैप्स के कई सारे कलर बाजार में छाया हुए हैं। आप इन्हें फॉलो करें और फिर देखें आपको बना देंगे स्मार्ट एण्ड स्टाइलिश।