रंगों की बारिश में त्वचा और बालों को रखें... ख्याल

रंगों की बारिश में त्वचा और बालों को रखें... ख्याल

होली का त्यौहार मौज-मस्ती से भरा होता है, हर तरफ रंगों की बारिश होती है और होली पर रंग लगाना एक आम बात है और रंगों से होने वाली समस्या भी होती है। इन रंगों से त्वचा, बालों को काफी नुकसान होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि होली के रंगों को घरेलू उपायों से भी छुटाया जा सकता है। कैसे तो आइये जानते हैं...
एक बात का खास ध्यान रखें कि रंग लगे चेहरे को कभी भी साबुन से रगडें नहीं। आप रंग छुडाने के लिए क्लींजर और मॉइश्चराजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा कभी रंग छुडाते हुए अगर आप के चेहरे पर जलन होती है तो आप जलन कम करने के लिए दो चम्मच कैलामिन पाउडर शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाकर एक पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। जबये पेस्ट पूरी तरह से सुख जाए तो पानी से धो और उसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराजिंग क्रीम लगा लें।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय