
रूखी व खिंचावदार त्वचा से पाएं राहत
सर्दियों का मौसम वैसे तो रोमानियत
 भरा होता है, लेकिन सौन्दर्य की दृष्टि से नुकसान दायक भी होता है। स्किन 
का शुष्क होना, होंठों का फटना, नाखूनों की टूटफूट जैसी अनेक परेशानियां 
सर्द ऋतु की ही देन हैं। ठंडी की मार को किसी तरह झेल लेती हैं, लेकिन सर्द
 हवाएं रूखी त्वचा को और खिंचावदार बना देती हें। तो आइये जानते हैं इस 
मौसम के लिए कुछ टिप्स जिन्हें अपनाने से सर्द ऋतु की इन समस्याओं से 
छुटकारा पा सकती हैं-
बॉडी में नमी बनाए रखने के लिए खूब तो पानी पिजीएं। दिन में कम से कम 8-10 गिलास रोज पीएं।






