घरेलू टिप्स-गालों व आंखों की लकीरों को दूर करने के लिए...
दिन में भी ख्याल- त्वचा को साफ करके अपने गले, गालों और आंखों के आसपास के हिस्से पर मॉइश्चराइजर लगाएं। बेहतर नतीजे के लिए दोबारा मॉइश्चराइजर लगाएं। लिक्विड मॉइश्चराइजर या फेशियल ऑइल इस्तेमाल में लाएं। जिसमें पोषक तत्व व अन्य प्राकृतिक तत्व मौजूद हों। हफ्ते में एक बार फेस मास्क प्रयोग में लाएं। इससे निस्तेज त्वचा में कांति आती है और रूखी व मृत त्वचा साफ होती है।