वास्तुदोष से होती है घरो में चोरी

वास्तुदोष से होती है घरो में चोरी

उत्तर की अपेक्षा पश्चिम भाग अधिक बढा हुआ होना दोषपूर्ण माना जाता है। इस स्थिति में विरोधियों की संख्या बढती और घर में चोरी की घटनाएं होती हैं। पूर्व एवं उत्तर दिशा में मुख्य द्वार तिरछा नहीं होना चाहिए। इससे भी चोरी की आशंका बढ जाती है।