घरेलू उपाय:होंठों का बदरंग व रूखापन से पाएं छुटकारा
लिपिस्टक को देर तक होंठों पर टिकाने के लिए लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर से लिपस्टिक लगे होंठों को हल्का सा दबाएं और होंठों पर कॉम्पेक्ट पाउडर का हल्का टच दें। लिपस्टिक देर तक सेट रहेगी। शिमर रेड लिपस्टिक को रेड लिप पेंसिल के साथ इस्तेमाल करें। चाहें, तो इसके बाद अतिरिक्त ग्लॉस भी लगा सकती हैं।