Home tips:फटाफट पाएं खूबसूरत निखार
नाभि का कालापन दूर करने के लिए थोडी-सी मुलतानी मिट्टी, दो बूंद नींबू का रस और दो बूंद बादाम का तेल। इन तीनों को गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें। स्नान के 15 मिनट पहले यह पेस्ट नाभि पर ठीक से लगाएं। स्नान के समय इसे साफ कर लें। यह प्रयोग कुछ दिनों तक करने से नाभि का कालापन दूर हो जाता है।