सनबर्न को इन घरेलू नुस्खों से हटाएं...
धूप में
लगातार बैठने के कारण
सन बर्न
होना आम
समस्या है, जिसे कुछ
आसान घरेलू नुस्खों से
दूर किया
जा सकता
है। आज
हम आपको
ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे चेहरे के
पोर्स को
ठंडक मिलेगी और सन
टैनिंग की
समस्या दूर
हो जाएगी।
दही और
टमाटर- एंटीऑक्सीडेंट के
गुणों से
भरपूर दही
सन टैनिंग की समस्या को मिनटों में दूर
करता है।
टमाटर और
1-2 टीस्पून दही
को ब्लैंड करके चेहरे पर 20 मिनट तक
लगाएं और
इसके बाद
चेहरा धो
लें।
मसूर की
दाल- 2 टेबलस्पून मसूर
की दाल
को कुछ
देर पानी
में भिगो
दें। इसके
बाद इसे
छान का
पीस लें
और इसमें 1 टीस्पून एलोवेरा जेल,
2 टीस्पून टमाटर मिक्स करके
स्मूद कर
लें। इसे
20 मिनट तक
चेहरे पर
लगाकर साफ
करे।
ओटमील- 2 टीस्पून ओटमील को 5 मिनट
पानी में
भिगो दें।
इसके बाद
इसे छाल
लें और
इसमें शहद, 3 टीस्पून
ताजा बटर
मिल्क डालकर मैश कर
लें। इसे
20 मिनट तक
चेहरे पर
लगाकर चेहरे को साफ
करें।
#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...