मिनटों में पाइये गोरा-गोरा निखार
बेदाग हुस्न और गोरी रंगत हर किसी चाहत होती है। लेकिन बढते स्ट्रेस,
भागदौड, प्रदूषण और बदलते मौसम से चेहरा डल होने लगता है और डेड स्किन लेयर
के कारण रंग सांवला पडने लगता है। मुंहासों और दाग-धब्बों की परेशानी बढ
जाती है। हम यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं, जो आपको देंगे बेदाग रंगत।
घरेलू
उपचार करने के लिए आपको कोई मंहगी चीज नहीं खरीदनी पडेगी। बस इसके लिये
आपको चेहरे का ख्याल रखना पडेगा। चेहरे की रंगत गोरी करने के लिये आपको दिन
में चेहरा धोना, चेहरे पर फेस पैक लगाना या फिर नींबू, दही और पपीते से
चेहरे की हर दिन मालिश करना आदि करना पडेगा।