घरेलू उपाय-तिल-मस्सों से छुटकारा पाएं
कई बार आपने आईने के सामने खडे होकर अपनी खूबसूरती बढाने वाले तिल को निहारा होगा और उसकी प्रशंसा भी की होगी। लेकिन आपने यह कभी भी नहीं सोचा होगा कि जिस छोटे से तिल ने आपकी खूबसूरती में चार-चादं लगाते हुए आपको ढेरों तारीफें दिलवाई हैं, वा कैसरयुक्त भी हो सकता है। मस्से शरीर पर कहीं हों खूबसूरती को कम कर देते हैं, खासतौर पर चेहरे पर होने वाले मस्से।
मस्सा शरीर पर कहीं-कहीं काले रंग का उभरा हुआ मांस का छोटा दाना जो चिकित्सा विज्ञान के अनुसार एक प्रकार का चर्मरोग माना जाता है।