घरेलू नुस्खों से सांवली-सालोनी रूप में लगाएं चार-चांद

घरेलू नुस्खों से सांवली-सालोनी रूप में लगाएं चार-चांद

बचाव के उपाय- शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान रखें। शरीर को मोटा ना होने दें। स्थूलकाय शरीर जहां भद्दा लगता है, वहीं सांवलापन अधिक मुखर हो जाता है। धूप में निकलने की कोशिश ना करें। यदि विशेष काम से धूप में जाना पडे तो छतरी लेकर निकलें। रंग को निखारने के लिए विशेष औषधि, क्रीम, साबुन, लोशन या खाने की दवा आदि का इस्तेमाल ना करें। ये लाभदायक नहीं होते। क्योंकि अभी तक ऐसी कोई औषधि का निर्माण नहीं हुआ जिससे त्वचा का रंग बदल सके। अपने व्यक्तित्व पर भी विशेष ध्यान रखें जिससे आप दूसरे लोगों को प्रभावित कर सकें। आप बडे, चौडे और गहरे रंग के प्रिंट वाले कपडे कदापि ना पहनें। यह शरीर का रंग कम कर देते हैं। सांवली त्वचा का मेकअप अगर आपका रंग सांवला है तो गोरे रंग वालों के मुकाबले मेकअप आप पर खूब फबेगा। सांवले रंग वालो को किस तरह का मेकअप करना चाहिए, कि उनके रूप में चार-चांद लग जाएं।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...