7 घरेलू टिप्स से बुझी व मुरझाई त्वचा में आयेगा निखार
लिप लाइनर और काजल आप चाहती हैं कि आप हमेशा फ्रैश दिखें तो इसके लिए काजल और लिप लाइनर अवश्य लगाएं, हो सकता है आपको अचानक कोई इन्टरव्यू देने या फिर अपने दोस्तों के साथ कहीं जाना पड जाए। यदि आपने काजल और लिप लाइनर लगाया होगा तो उस समय आप अट्रैक्टिव लगेंगी। लेकिन ऎसे लिप लाइनर अैर काजल यूज करें। जो फैलें नहीं।