सूरज की किरणें करे घर को ताजा व खुशनुमा

सूरज की किरणें करे घर को ताजा व खुशनुमा

आजकल दीवारों पर सजाने के लिए पेंटिंग्स के अलावा बडे आईने लगाने का भी बहुत चलन है। हालांकि पेंटिंग्स की तरह बहुत सारे आईने नहीं लगा सकते, लेकिन एक आईना सजावट के साथसाथ कमरे की रोशनी को भी काफी बढा सकता है। इसके लिए खिडकी के सामने वाली दीवार पर एक बडा आईना लगा दें। यह खिडकी सेआ रही रोशनी को प्रतिबिंबित कर पूरे कमरे में प्रकाश भर देगा।