सर्द हवाओं के झोंके ना चूरा लें आपके चेहरे का नूर

सर्द हवाओं के झोंके ना चूरा लें आपके चेहरे का नूर

सर्दियों में पैरों की भी विशेष देखभाल की जरूरत पडती है, क्योंकि ज्यादा ठंड में पैर काफी फट जाते हैं, पैरों की नियमित रूप से सफाई की जानी चाहिए तथा नहाने के बाद फुटक्रीम से मसाज करें। रात में भी तेल व क्रीम से मसाज करेें। घरेलू उबटन भी सप्ताह में एक बार लगायें, तो पैरों की त्वचा मुलायम बनी रहती है।