ज्यादा देर तक हिचकी आने पर आप ये घरेलू उपाय अपनाएं...
वैसे तो
हिचकी कुछ
समय बाद
अपने आप
ठीक हो
जाती है
लेकिन ज्यादा समय तक
हिचकी न
रूकने पर
आपको तुरंत कुछ करना
चाहिए। लगातार ज्यादा देर
तक हिचकी आने पर
आप कुछ
घरेलू उपाय
कर सकते
हैं। आइए
जानते है
हिचकी रोकने के कुछ
घरेलू उपाय।
ठंडा पानी- हिचकी आने
पर तुरंत 1 गिलास ठंडा
पानी पीएं। अगर इससे
भी हिचकियां नहीं रूकती तो आइसक्यूब्स मुंह में
रखकर धीरे-धीरे चूस
लें।
दालचीनी- दालचीनी के एक
टुकड़े को
मुंह में
रखकर कुछ
देर तक
चूसने से
भी हिचकियां आनी बंद
हो जाती
हैं।
लहसुन या
प्याज- एक लहसुन या प्याज को टुकड़े को सुघंने से भी
आपको इससे
राहत मिल
जाएगी। इसके
अलावा हिचकी रोकने के
लिए आप
गाजर के
रस को
भी सूंघ
सकते हैं।
काली मिर्च- हिचकी को
रोकने के
लिए काली
मिर्च का
चूर्ण बनाकर शहद के
साथ खाएं। इससे आपकी
हिचकियां तुरंत रूक जाएगी।
शक्कर- अगर आपको
लगातार हिचकी आ रही
है तो
अपनी जीभ
के नीचे
शक्कर रख
लें। इसके
अलावा हिचकी रोकने के
लिए आप
1 चम्मच चॉकेलट पाउडर खाएं। एेसा करने
से हिचकी तुरंत बंद
हो जाएगी। शहद- 6 ग्राम शहद, 20 ग्राम नींबू का
रस और
काली मिर्च को मिक्स करके चाटने से भी
हिचकियां आना
बंद हो
जाएंगी।
#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...