कपड़ो की शिकन से हैं परेशान तो आजमाए ये ट्रिक्स
कपड़ो को करें अलग
वाशिंग मशीन में कपडे धोने से पहले कोमल-मुलायम कपड़ों को और दूसरे कपड़ों को अलग कर लें। कई घरों में ढेर सारे कपड़ों को एक साथ ही धोने के लिए डाल दिया जाता है। पर यह तरीका गलत है. ऐसा करने से कपड़े आपस में फंस जाते हैं और ज्यादा सिकुड़ जाते हैं।