कपड़ो की शिकन से हैं परेशान तो आजमाए ये ट्रिक्स
कपड़ो पर प्रेस करना दुनिया का सबसे बोरिंग काम होता है, तब और जब आपको कहीं जाने की जल्दी हो। कपड़ो को आइरन करने के दौरान कई बार तो कपड़े जल जाते हैं साथ ही हमारा काफी टाइम भी बर्बाद हो जाता है। खैर अब आपका टाइम वेस्ट नहीं होगा क्योंकि हम आएं हैं कुछ ऐसी उपाय जिन्हें आजमाकर आप पा सकते हैं कपड़ो की सिकुड़न से मुक्ति। अगर आप सही तरीके से इन उपायों को आजमाते हैं तो यकीन कीजिए आपके कपड़ों पर न के बराबर शिकन रह जाएगी और आप चाहें तो उन्हें बिना प्रेस किए भी पहन सकेंगे। इन उपायों को वॉशिंग मशीन में कपड़े डालने के साथ ही शुरू कर दीजिए। तो फिर देर किस बात की फटाफट स्लाइड्स पर कीजिये क्लिक.......