उपवास के दिनों में इन बातों को खास ध्यान रखें
नवरात्रों में आपका हेल्दी रहने के लिए पौष्टिक आहार लेना बेहत जरूरी है, लेकिन जब बात हो व्रत में आहार की तब यह और भी जरूरी हो जाता है कि खान-पान का खास ध्यान रखा जाए। वैसे आमतौर पर तला-भुना खाया जाता है, लेकिन आपको नवरात्र व्रत के दौरान तले-भुने खाने से परहेज रखना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि तले भुने खाने से परहेज करने से क्या फायदा। नवरात्र व्रत में क्या खाएं, तैलीय भोजन के क्या नुकसान हैं और भी कई तरह के सवाल आपके जहन में उठेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं त्यौहारों यानी नवरात्र व्रत के दौरान आप जितना हल्का खाना खाएंगे आपके लिए उतना ही फायदा होगा। ना सिर्फ आप स्वस्थ रहेंगे बल्कि आपको नवरात्र के उपवास के दौरान कोई खास परेशानी भी नहीं होगी। तो आइए जानें और क्या कारण हैं जिससे नवरात्र व्रत के दौरान तले-भुने खाने से रखें परहेज।