रीठा के अनजाने लाभ:बाल रहे सिल्की,बीमारियां रहे दूर
रीठा का प्रयोग बालों को मजबूत सिल्की और मुलायम बनाने के लिए प्रयेाग किया जाता है। रीठा एक प्राकृतिक क्लींजर है यह बाल व त्वचा की गंदगी और तेल को निकालने में मदद करता है आमतौर से रीठा को बाल धोने में प्रयोग से लोग परिचित है, परंतु यह विभिन्न बीमारियों में भी बहुत उपयोगी है, यह कम बहुत कम लोग ही जानते हैं।
रीठा का वृक्ष बडा तथा पत्ते लंबे होते हैं। इसके हल्के गुलाबी रंग के फूल ही फूलों का रूप धारण कर लेते हैं। इसका फल पानी में डाले पानी में डालने पर झाग उत्पन्न करता है।