Lavender के स्वास्थ्यवर्धक लाभ
इसका पौधा छोटा होता है, जिसकी टहलियां लम्बी होती हैं। इसमें में छोटे-छोटे पर्पल कलर के फूल उगते हैं। उन्हें ही लैवेंडर कहा जाता है। लैवेंडर का प्रयोग चाय, कुकीज और मिठाइयों में किया जाता है। भूख में कमी, इनसोमनिया, सर्कुलेटरी डिसऑडर्र जैसी बीमारियों में लैवेंडर का इस्तेमाल फायदेमंद है। माइग्रेन और नींद से जुडी समस्याओं में प्राचीन काल से इसका प्रयोग होता आ रहा है।