गुड में समाएं कई चमत्कारी गुण
ठंड के सीजन में गुड का अपना ही महत्व है। यह स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होता है। शरीर को साफ और हैल्दी रख में गुड बहुत ही लाभकारी होता है। गुड में मैग्नीशियम आयरन विटामिन्स आदि की अच्छी मात्रा होती है। जो शरीर के लिए लाभदायक होती है। तो आइये जानते हैं गुड इन गुणों को-
गुड में कई रोगो पराचक गुण पाए जाते हैं।
कब्ज की समस्या से पीडित लोगों को रात में सोने से पहले गुड का सेवन करने
की सलाह दी जाती है। सूखी खांसी, सर्दी और दमे की समस्या से पीडित लोगों को
गुड खाने से फायदा मिलता है।
गुड खाना पचाने में मदद करता है। यह
डायजेस्टिव एंजाइम्स को सक्रिया करता है और पेट के अंदर पहुंचते ही एसिटिक
एसिड में बदलकर पाचन की प्रक्रिया को तेज कर देता है।